"Your vision will become clear only when you can look into your own heart. Who looks outside, dreams; who looks inside, awakes."

॥ अनंत कोटी ब्रम्हांड नायक राजाधिराज योगीराज परं ब्रम्हं श्री सच्चिदानंद सदगुरू श्री साईनाथ महाराज की जय ll

Friday, October 9, 2009

साईं पूजा,



श्री साईं सच्चरित्र में हेमांड पन्त ने बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए,विषय पर लिखा है कि बाबा की याद में पूजा करते समय प्रेम -अशरुओ के बिन्दु गिरने दीजिये,पवित्र प्रेम के चंदन से उनके माथे पर तिलक लगाइए

पवित्र भक्ति की चद्दर उन्हे ओड़े

सात्विक विचारो के फल फूल उन्हे अर्पित करने का प्रयेत्न कीजिये

इससे बाबा संतुष्ट होंगे और अपने भक्त पर प्रसन्न होंगे !
श्री बाबा की पूजा के लिए नवरत्नों ,इतर गुलाब-दानी अथवा फल -फूलो की, किसी की आवश्यकता नहीं हे
श्री साईं सच्चे प्रेम और भक्ति के भूखे हैं !

No comments:

Post a Comment