साईं सूरज हैं,
आप सब उनकी सुन्हेरी किरणें.
आज मुझ पर बरस रहें हों !
साईं चाँद हैं,
आप सब उनकी शीतल चाँदनी.
आज मुझ पर बरस रहें हों !
साईं विशाल सागर हैं,
आप सब उनकी झूम्ती लहरें.
आज मुझ पर बरस रहें हों !
साईं वायु हैं,
आप सब उनकी कृपा का झोंका.
आज मुझ पर बरस रहें हों !
साईं अंतरीक्ष हैं,
आप सब उनके चमकते सितारे.
आज मुझ पर बरस रहें हो !


No comments:
Post a Comment